Army shayari 2022- आर्मी शायरी हिन्दी - आर्मी शायरी
रिव्वायत सी बन गयी हैं
देशभक्ति तो जनाब
बस लोग तारीखों पर फर्ज अदा करते हैं.
जय हिन्द
Also read :- How to Make a Healthy Grocery Shopping List
हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया,
वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया.
जय हिन्द
Abraham Lincoln quotes on leadership
Army Status in Hindi
हमारी दिवाली में रोशनी इसलिए हैं क्योंकि सरहद पर अँधेरे में कोई खड़ा हैं.
जय हिन्द
एक सैनिक ने क्या खूब कहा है.
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ,
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ।
जय हिन्द
Shayari For Army Man
जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं,
कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं.
नींद उड़ गया यह सोच कर, हमने क्या किया देश के लिए,
आज फिर सरहद पर बहा हैं खून मेरी नींद के लिए.
जय हिन्द
Shayari For Army Man
जहर पिलाकर मजहब का, इन कश्मीरी परवानों को,
भय और लालच दिखलाकर तुम भेज रहे नादानों को,
खुले प्रशिक्षण, खुले शस्त्र है खुली हुई शैतानी है,
सारी दुनिया जान चुकी ये हरकत पाकिस्तानी है,
जय हिन्द
Shayari on Army Soldiers
फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं,
ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं.
जिसकी वजह से पूरा हिन्दुस्तान चैन से सोता हैं,
कड़ी ठंड, गर्मी और बरसात में अपना धैर्य न खोता हैं.
जय हिन्द
fauji Facebook Status
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना
जय हिन्द
Fauji Status in Hindi
जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में खोये थे,
जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे,
सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था,
वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था.
जय हिन्द
fauji Whatsapp Status
मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं.
जय हिन्द
Fauji attitude Status in Hindi
सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,
ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से.
जय हिन्द
Army Facebook Status
हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फर्ज निभायेंगे.
जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा देकर इस धरती का कर्ज चुकायेंगे.
जय हिन्द
Fauji love Status in Hindi
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं.
जय हिन्द
Army Whatsapp Status
अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,
जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया.
जय हिन्द
Fauji Quotes
मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं,
मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं.
जय हिन्द
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है
देश के उन वीर जवानों को सलाम
जय हिन्द
जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं,
जो हथेली पर रखकर जान,
हमारी हिफाजत का जिम्मा उठाते हैं.
जय हिन्द
Fauji attitude Status in Hindi
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का.
जय हिन्द
तन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं
जय हिन्द
Fauji Status in Hindi
फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में परिवार,
और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं,
चंदन, वंदन , अभिनंदन Indian Army
जय हिन्द
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।
सेना है तो हम हैं
जय हिन्द
हरयाणवी फौजी स्टेटस (Haryanvi Fouji Status)
जो पूरी रात जागते हो, यो जरूरी कोणी के वो आशिक हो.
कुछ देश प मिटन आले फौजी भी होया करै.
जय हिन्द
Shayari For Army Man
या तो मै तिरंगा गाड़ कै आऊंगा.
या फेर तिरंगा मै लिपट कै आऊंगा.
जय हिन्द
आसान कोनी फौजी बनना,
दूसरा की खुशियां खातर मरना पड़ा करै.
जय हिन्द
Army Status in Hindi
आसान कोनी फौजी कहलाना,
रगो में जज्बातां की जगा लोह भरना पड़ा करै.
जय हिन्द
जिसकी वजह त सारा देश चैन की साँस सोया करै.
वो फौजी होया करै.
जय हिन्द
Shayari on Army Soldiers
दूध मांगोगे तो खीर देवांगे,
कश्मीर मांगेंगे तो लाहौर भी खोस लेवांगे.
जय हिन्द
जो खतरा त लड़ा करे वो खिलाडी होया करै.
पर जो गर्दन कटे बाद भी दुश्मन न मारा करै वो फौजी होया करै.
जय हिन्द
Army Status in Hindi
वो ज़िन्दगी ए के जिसमे देश भक्ति ना हो.
अर वा मौत ए के जो तिरंगे म ना लिपटी हो.
जय हिन्द
वा छोरी खुशकिस्मत होया करै,
जिसका पति फौजी होया करै.
जय हिन्द
_______________________________
NEW QUOTES OF FAMOUS PERSONALITY
Abraham Lincoln quotes on leadership
Martin Luther King Brainy Quotes
arnold schwarzenegger movie quotes
Benjamin Franklin quotes freedom
Elijah Cummings quotes for youth
_______________________________
कभी ठण्ड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धुप में जल के देख लेना
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की
कभी शरहद पर चलकर देख लेना
जय हिन्द
Army Attitude Shayari
फौजी भी कमाल के होते है
अपने छोटे से पर्स में
अपना सारा परिवार छुपा के रखते है
और दिल में पूरा हिंदुस्तान
जय हिन्द
मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए
जय हिन्द
i love Indian Army Shayari
खुशनसीब है वो जो वतन पर मिट जाते हैं
मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं
करता हूं उन्हें सलाम ऐ वतन पर मिटने वालों
तुम्हारी हर सांस में तिरंगे का नसीब बसता है
Army Shayari Status
कश्मीर में सर्दी नहीं होती
मुंबई में गर्मी में नहीं होती
हम भी घर जाके हर त्यौहार मनाते
अगर हमारे जिस्म में यह वर्दी नहीं होती
Army Motivational Shayari in Hindi
फौजी की मौत पर परिवार को दुख कम,
और गर्व ज्यादा होता है,
ऐसे सपूतों को जन्म देकर,
मां का कोख भी धन्य हो जाता है
Army Love Shayari image Download
Army Girlfriend Shayari in Hindi
Jo Khataro Se Lade Use Khiladi Kahate Hai
Lekin Jo Gardan Katne Ke Bad Bhi Dushmano Ko Mare Use Fauji Kahate Hai
Army Man Shayari in Hindi
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा है
वह धरती मां की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा है
Army New Shayari Status
अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं
Army Officer Shayari
जो अब तक ना खौला
वो खून नहीं पानी है
जो देश के काम ना आए
वह बेकार जवानी है
Indian Army Love Attitude Shayari in English
Mujhe Na Tan Chahiye Naa Dhan Chahiye
Bas Aman Se Bhara Ye Vatan Chahiye
Jab Tak Zinda Rahu ias Matra-Bhumi Ke liye
Aur Jab Maru To Kafan Tirange Ka Chahiye
Army Best Shayari Photo Pic image
Shayari on Army in Hindi
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अब मन से भरा यह बताना चाहिए
जब तक जिंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए
और जब मरू दूध रंगे तिरंगा कफन चाहिए
Shayari on Army Soldiers in Hindi
करता है तू छिपकर का हमला
ये तो कायरता की निशानी है
क्या भारत इसका जबाब न देगा
ये समझना तेरी अब नादानी है
Indian Army Shayari Quotes
कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है
Army Shayari Quotes Status in English
Jab – Jaab Bharaat Mata Ke Daman Par Kisi Ne Nazar Uthai
Tab – Tab Bharat Maa Ke Saputo Ne Dushmano Ko Unki Auokat Dikhai
Indian Army Attitude Shayari Status
बॅाडर पर भारत के जवान ने पाकिस्तान के जवान को क्या खुब कहा की
खुशनसीब हो तुम जो शेरों का शिकार करते हो
हमे तो रोज कुते मारने पडते है
Army Couple Shayari Pic image Photo
Indian Army Related Shayari
आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है
लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात करवाना हमारा काम है
Indian Army Romantic Shayari
गीले चावल में थोड़ी शक्कर क्या गिरी, वो भिखारी खीर समझ बैठे
चंद कुत्तों ने पाकिस्तान जिन्दाबाद क्या बोला, वो कश्मीर को अपनी जागीर समझ बैठे
Army Emotional Shayari Photo images Pic
Indian Army Respect Shayari
Jo Desh Ki Hifajat Ke Liye Sarhad Par Aate Hai
Aksar Inake Isaq Ke Kisse Adhuree Rah Jate hai
Army Heart Touching Shayari
वतन हमारा ऐसा कोई छोड़ ना पाये
रिश्ता हमारा कोई तोड़ ना पाये
दिल एक है हमारा और एक जान है
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है
Army Love Shayari Photo Status
Indian Army Top Shayari
चलो फिर से खुद को जगाते हैं
अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से
ऐसे शहीदों को हम सब सिर झुकाते हैं
दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है
सिर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं
Army Vardi Wali Shayari
करता है तू छिपकर हमला
ये तो कायरता की निशानी है
क्या भारत इसका जबाब न देगा
ये समझना तेरी अब नादानी है
Best Indian Army Status In Hindi
उड़ोगे हमारी नींदे अगर
तो हम चैनो सुकून भी छीन लेंगे
अभी तो सिर्फ आग बरसी है आसमां से
दोबारा आँख दिखाए तो जमीन भी छीन लेंगे
Indian Army Attitude Royal Shayari Status
जिगर में आग है अब हम आंच से नहीं डरते
बांध लिए कफ़न अब हम काल से नहीं डरते
ऐ बुजदिल ए नमकहराम, तू ध्यान से सुन ले की
हम एक हिन्दुस्तानी है जो किसी का उधार नहीं रखते
Indian Army Status For GF
फौजी हूँ पागल
तुझे पल भर में ही अपना बना लूँगा
तुझे खबर भी ना होगी
तुझे तुझसे ही चुरा लूँगा
Fauji Love Status in Hindi
जमीन पर हमसे कोई युद्ध नहीं कर सकता
पानी में हमारे कोई दुश्मन तैर नहीं सकता
गगन शक्ति इस काबिल है हमारी
हिंदुस्तान के आसमान की ओर कोई आँख उठा के देख नहीं सकता
Indian Army Funny Status
कल रात बड़ी शिद्धत से दुश्मनों की तबाही मांगी थी
मगर बाद में पता चला वो तारा एयर फ़ोर्स के लड़ाकू विमान की लाइट थी
Proud of Indian Army Status
शेर सा जिगर और गजब के शौक रखता हूँ
अपने देश के खातिर हथेली पर जान रखता हूँ
Indian Army Shayari Status
दुश्मन को गोली के निशाने पे लिए बैठा हूँ
मेरी ज़िन्दगी को मैं मौत के मुहाने पे लिए बैठा हूँ
दफन कर दूंगा हर कोशिश मैं दुश्मन-ऐ-हिन्द की
मेरे देश की दुआओं का मैं तूफ़ान लिए बैठा हूँ
Army Lover Best Shayari
हर रोज जान देनी पडती हैं सीमा पर पहरेदारो को
तब भी घर मे बैठे बैठे डर लगता है। कुछ गद्दारो को
Army Attitude Shayari
दूध और खीर की बात करते हो
हम तुम्हे कुछ भी नहीं देंगे
कश्मीर की तरफ नज़र भी उठाई
तो लाहौर भी छीन लेंगे
Army Shayari in Hindi
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का
Army Boy Shayari Fauji Status
सिर्फ मर्द ही क्यों औरत भी देश की शान है
जन्म दिया उसने एक वीर जवान को
जिसकी जिंदगी अब देश के नाम है
Army Shayari Photo images Pic Download
Army Attitude Shayari in Hindi
देख फौजन तुझे हर ख़ुशी मिलेगी जो तू मुझसे कहेगी
लेकिन इतना याद रखना मेरी पहली मोहब्बत मेरी माँ ही रहेगी
Army Shayari in English Fauji Status in Engkish
Sima Nahi Bana Krati Hai Kagaj Par Khinchi Lakiro Se
Ye Ghatati – Badati Rahati Hai Veero Ki Shamshiro Se
Army Man Shayari image Photo Pic
Army Best Shayari in Hindi
वतन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं
Army Couple Shayari in Hindi
किसी गजरे की खुशबु को महकता छोड़ आया हूँ,
मेरी नन्ही सी चिड़िया को चहकता छोड़ आया हूँ,
मुझे छाती से अपनी तू लगा लेना ऐ भारत माँ
मैं अपनी माँ की बाहों को तरसता छोड़ आया हूँ
Army Girl Shayari DP images Photo Pic
Army Bharti Shayari in Hindi
हौसला बारूद रखते हैं
वतन के कदमो मे जान मौजूद रखते हैं
हस्ती तक मिटा दे दुशमन की
हम फौजी है फौलादी जिगर रखते हैं
Army Love Shayari in English
Har Pal Hum Sacche Bharatiya Banakar
Desh Ke Prati Apna Faarj Nibhayenge
Jarurat Padi To Lahu Ka Eak-Eaak Katara
Dekar Ias Dharti Ka Karj Chukayenge
Army Shayari in Hindi Photo images Picture
Army Facebook Shayari Status
फौजी भी कमाल के होते हैं
जेब के छोटे बटुए में परिवार
और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं
Army Commando Shayari
ज़िन्दगी जब तुझको समझा, मौत फिर क्या चीज़ है
ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है
Army New Shayari image Photo
Fauji Shayari Status Army Dosti Shayari
अगर अपनी माँ का दूध पिया है
क्यों नहीं युद्ध के मैदान में आता है
जो छिप कर वार करे हम पर
वह कायर गीदड़ कहलाता है
Fauji Attitude Shayari in English
Apna Ghar Chodakar Sarhad Ko Apna Thikana Bana Liya
Jaan Hatheli Par Rakhakar Desh Ki Hifajat Ko Apna Dhram Bana Liya
Army Attitude Shayari image Pic Photo
Indian Army Emotional Shayari
आज़ादी की कभी शाम ना होने देंगे
शहीदों की कुर्बानी बदनामी ना होने देंगे
बच्ची है जो एक बूंद भी लहू की तब तक
भारत माँ का आँचल नीलाम ना होने देंगे
Army Whatsapp Shayari Status
हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया
वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया
Indian Army Shayari Status Photo Pic
Army Fauji Shayari Status
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना
कभी तपती धूप में जल के देख लेना
कैसे होती है वतन की हिफाजत
कभी सरहद पर चल कर देख लेना
Army FB Whatsapp Status Shayari
Maarane Ke Bad Bhi Jisake Naam Me Jaan Hai
Aese Jabaj Sainik Hamare Bharat Ki Shaan Hai
Army Friend Shayari Army Girl Shayari
जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे
सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था
और वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था
0 Comments
Thanks for commenting 💭💭