132+ Motivation line in hindi
दोस्तों आज के इस blog post मे हम motivation line in hindi देखे गे मैं उम्मीद कर्ता हू आप को यह सब motivation line पसंद आएगी अगर आप ये पसंद आती है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे ..आप इस blog पर और भी बहोत सारे articles पढ़ सकते हैं जैसे :-
Truth of Life Quotes in Hindi,
Motivational Quotes in Hindi,
Personality Quotes in Hindi,
Learning Quotes in Hindi,
Love Motivational Quotes In Hindi,
Sad Motivational Quotes in Hindi,
Business Motivational Quotes in Hindi,
MLM Motivational Quotes in Hindi.
Motivational Quotes in Hindi | Motivational Thoughts in Hindi | Motivational Status in Hindi
Also read :- How to Make a Healthy Grocery Shopping List
1. " कोशिश हमेशा आखरी सांस तक करनी चाहिए !
या तो लक्ष्य हासिल होगा या अनुभव !!"
2. "इंतेज़ार करने वालो को सिर्फ उतना मिलता है !
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है !!"
3. "मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो !
कि सफलता शोर मचा दें !!"
4. "जितने वाले कुछ अलग चीज़े नहीं करते !
बस वो चीज़ो को अलग तरीके से करते हैं !!
5. "आप तब तक नहीं हार सकतें !
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते !!"
6. "किसी को हरा देना बहुत ही आसान है !
लेकिन किसी को जीतना बहुत ही मुश्किल !!"
7. "जब तक किसी काम को किया नहीं जाता !
8. "उड़ने में बुराई नहीं है, आप भी उड़े !
लेकिन उतना ही जहां से ज़मीन साफ दिखाई
दें !!"
9. "यदि मंज़िल न मिले तो रास्ते बदलो !
क्योंकि वृक्ष अपनी पत्तियाँ बदलते हैं जड़े नहीं !!"
10. "पसंद है मुझे उन लोगों से हारना !
जो मेरे हारने की वजह से पहली बार जीते हैं !!"
11. "जीतने का असली मज़ा तो तब है !
जब सब आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो !!
12. "सफलता के लिए किसी भी ख़ास समय का
इंतज़ार मत करो !
बल्कि अपने हर समय को ख़ास बनालो !!"
13. "मिट्टी का मटका और परिवार की क़ीमत !
सिर्फ बनाने वाले को ही पता होती है, तोड़ने वाले
को नहीं !!"
14. "जीवन में ऊँचे उठते समय लोगो से अच्छा
व्यवहार करें !
क्योंकि यदि आप फिर निचे आये तो सामना
इन्हीं लोगो से करना होगा !!"
15. "सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है !
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती
है !!"
16. "अगर आपको हारने से डर लगता है तो !
जीतने की इच्छा कभी मत करना !!"
17. "सफलता का मुख्य आधार !
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है !!"
18. "जो अपने क़दमों की काबिलियत पर विश्वास
रखते हैं
वही लोग अक्सर मंज़िल पर पहुंचते हैं !!"
19. "जहां हमारा स्वार्थ समाप्त होता है !
वही से हमारी इंसानियत आरम्भ होती है !!
20. "संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है !
फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो !!
21. "ज़िन्दगी में तकलीफ कितनी भी हो कभी हताश
मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज़ क्यों न हो समंदर
कभी सुखा नहीं होता !!
22. "मैदान में हारा हुआ इंसान फिर भी जीत सकता
है !
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत
सकता !!
23. "आप अपना भविष्य नहीं बदल सकतें लेकिन
अपनी आदतें बदल सकतें हैं !
और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका
भविष्य बदल देंगी !!
24. "एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के
बाद !
दूसरा सपना देखने के हौसले को ज़िन्दगी कहते
हैं !!"
25. "सपने वो नहीं जो आप सोते वक़्त देखें !
सपने वो होते है, जो आपको सोने नहीं दें !!
26. "सफलता का चिराग़ कठिन परिश्रम से ही
जलता है !
27. "आशावादी हर आपत्तियों में भी अवसर देखता
है !
और निराशावादी बहाने !!"
28. "सच्चाई वो दीया है जिसे अगर पहाड़ की चोटी
पर भी रखदो तो बेशक़ रौशनी कम हो !
लेकिन दिखाई बहुत दूर से भी देता है !!"
29. "अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हो !
तो पहले सूरज की तरह जलो !!"
30. "इससे पहले की सपने सच हो !
आपको सपने देखने होंगे !!"
31. "हारना सबसे बुरी विफलता नहीं है !
कोशिश न करना ही सबसे बड़ी विफलता है !!
32. "सफलता आप तक नहीं आएगी !
बल्कि आपको स्वयं उस तक जाना होगा !!
33. "गिरने पर भी हर बार उठ जाना और !
दुबारा कोशिश करना ही असली जीत है !!
34. "कमज़ोर तब रूकते है, जब वे थक जाते हैं !
और विजेता तब रूकते जब वे जीत जाते हैं !!
35. "कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना
पड़ता है !
लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब
होने लगते हैं !!
36. "खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो !
कि किसी दूसरे की बुराई करने का वक़्त न
मिले !!"
37. "असंभव शब्द का प्रयोग केवल कायर ही करते
हैं !
बहादुर और बुद्धिमान व्यक्ति अपना मार्ग स्वयं
बनाते हैं !!
38. "इंतजार करना बंद करो !
क्योंकि सही समय कभी नहीं आता !!
39. "मिसाल क़ायम करने के लिए !
अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है !!
40. "किसी भी काम के प्रति सकरात्मक सोच रखनी
चाहिए !
क्योंकि नकरात्मक सोच ही हमारी असफलता
का कारण बनती है !!
41. "सिर्फ खड़े होकर पानी देखने से आप !
नदी पार नहीं कर सकतें !!
42. "सफलता पहले से की गयी तैयारी पर निर्भर है !
और बिना ऐसी तैयारी के असफलता निश्चित
है !!
43. "सफलता ख़ुशी की चाबी नहीं है, ख़ुशी
सफलता की चाबी है !
आप जो कर रहे हैं, उससे अगर आप प्यार करते
हैं, तो आप ज़रूर सफल होंगे !!"
44. "शिक्षा सबसे सशक्त हथियार है !
जिससे दुनिया को बदला जा सकता है !!
45. "व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है !
वह जो सोचता है, वही बन जाता है !!
46. "परिस्थितियां विपरीत हो तो कुछ लोग टूट जाते
हैं !
और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं !!"
47. "यह बात मायने नहीं रखती कि आप कितना
धीमे चल रहे हैं !
मायने यह रखता है कि आप रूके कब तक
नहीं !!"
48. "मूर्खो से तारीफ सुनने से बेहतर !
बुद्धिमान की डांट सुनना होता है !!
49. "महानता कभी न गिरने में नहीं है !
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है !!
50. "मंज़िल मेरे क़दमों से अभी दूर बहुत है !
मगर तसल्ली यह है कि कदम मेरे साथ हैं !!
51. "भले ही आप कपड़े पहनने में लापरवाह रहिये !
मगर अपनी आत्मा को दुरुस्त रखिये !!"
52. "बड़ा सोचो, जल्दी सोचो और आगे सोचो !
विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है !!
53. "डाली पर बैठे परिंदे को पता है, कि डाली
कमज़ोर है, फिर भी वे डाली पर है क्यों !
क्योंकि उसको डाली से ज़्यादा अपने पंख पर
भरोसा है !!
54. "डर बिना उम्मीद के नहीं हो सकता !
और उम्मीद बिना डर के !!
55. "ज़्यादातर लोग उतने ही ख़ुश रहते हैं !
जितना वो अपने दिमाग़ में तय कर लेते हैं !!
56. "जिसके पास धैर्य है, वह जो चाहे पा सकता है !
57. "जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती नहीं की !
उसने कभी कुछ नया करने की कोशिश नहीं
की !!"
58. "खुद में वो बदलाव लाईये !
जो आप दूसरों में देखना चाहते हैं !!
59. "व्यक्ति महान अपने कार्यों से होता है !
अपने जन्म से नहीं !!
60. "एक सफल व्यक्ति बनने की कोशिश मत करो !
बल्कि मूल्यों पर चलने वाले व्यक्ति बनो !!
61. "अभी से वो होना शुरू कीजिये !
जो आप भविष्य में होंगे !!
62. "अगर आप चाहते हैं कि कोई चीज़ अच्छे से हो !
तो उसे आप स्वयं कीजिये !!"
63. "कुछ करने की इच्छा रखने वाले व्यक्ति के लिए !
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं !!"
64. "लगन वह डोर है जो आपसे वो करवा लेती है !
जिसे करना सबके बस में नहीं होता !!
65. "जिनको अपने काम पर भरोसा होता है, वो
नौकरी करते हैं !
जिनको अपने आप पर भरोसा होता है वो
व्यापार करते हैं !!
66. "यह ज़रूरी नहीं कि आपकी उम्र क्या है !
ज़रूरी यह है कि आप किस उम्र की सोच रखते
हो !!"
67. "निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को न छोड़े !
क्योंकि लक्ष्य प्राप्त होते ही निंदा करने वालो की
राय बदल जाती है !!
68. "तक़दीर बदल जाती है, जब ज़िन्दगी का हो कोई
मक़सद !
वरना उम्र कट जाती है, तक़दीर को इल्ज़ाम देते
देते !!
69. "जिस-जिस पर इस दुनिया ने हँसा है !
उस-उस ने इतिहास रचा है !!
70. "ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा !
जंग ज़ालिम से हो तो लश्कर नहीं देखा जाता !!
71. "किस्मत मौका देती है !
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है !!"
72. "अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हो जो
आपकी ज़िन्दगी को बदलेगा !
तो आप आईने में खुद को देख लें !!"
73. "रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस लोग हिम्मत हार
जाते है !
तैरना सीखना है तो पानी में उतरना पड़ेगा यूं
किनारे पर बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता !!"
74. "ज़िन्दगी एक खेल है !
ये आपको तय करना है आपको खेल बनना है
या खिलाड़ी !!"
75. "लगातार मिल रही असफलताओ से निराश
नहीं !
कभी-कभी गुच्छे की आखरी चाबी ताला खोल
देती है !!"
76. "लाखो किलोमीटर की यात्रा !
एक कदम से ही शुरू होती है !!"
77. "जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी उस काम को करने
में है !
जिसे लोग कहे ये तेरे बसकी बात नहीं है !!"
78. "कितना भी पकड़लो फिसलता ज़रूर है !
ये वक़्त है ! जनाब बदलता ज़रूर है !!"
79. "अगर आप में कुछ करने की इच्छा हो तो !
इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं !!"
80. "अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो !
अपने तरीक़े बदलो इरादे नहीं !!
81. "गरीब इतने बनो की हर कोई आपके साथ बैठ
सके !
और अमीर इतने बनो की जब आप खड़े हो तो
कोई बैठा न हो !!
82. "आदमी बड़ा हो या छोटा कोई फर्क नहीं पड़ता !
उसकी कहानी बड़ी होनी चाहिए !!"
83. "नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले
बदल देते हैं !
और कामयाब लोग अपने फैसले से पूरी दुनिया
बदल देते हैं !!"
84. "अगर कुछ करना है तो भीड़ से हटकर चलो !
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती
है !!"
85. "आपको शुरुआत करने के लिए महान होना
ज़रूरी नहीं है !
आपको महान बनने के लिए शुरुआत करनी
होगी !!"
86. "काम ऐसा करो की नाम हो जाए !
या फिर नाम ऐसा करो कि सुनते ही काम हो
जाए !!"
87. "अमीर इतने बनो कि इस दुनिया की कीमती से
कीमती चीज़ खरीद सको !
लेकिन कीमती इतने बनो कि इस दुनिया कोई
अमीर से अमीर आदमी भी आपको खरीद न
सकें !!"
88. "ज़िन्दगी के लिए कभी खराब विचार आये तो एक
बात हमेशा याद रखना !
तुम जो ज़िन्दगी जी रहे हो वो भी किसी के लिए
सपने जैसी ही होगी !!"
89. "किसी ने ईश्वर से पूछा तुम्हारे सबसे नज़दीक
कौन है !
ईश्वर ने कहा वो इंसान जिसके पास बदला लेने
की ताक़त हो और उसने फिर भी माफ कर दिया
हो !!"
90. "सपने और लक्ष्य में केवल एक ही अंतर है !
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए और
लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत !!"
91. "ज़िन्दगी में अगर कुछ बड़ा करना है तो दो चीज़े
हमेशा याद रखना !
पहला जो खोया है उसका ग़म नही और जो
पाया है वो भी किसी से कम नहीं !!"
92. "इंसान कहता है अगर पैसा हो तो मैं कुछ करके
दिखाऊ !
और पैसा कहता है तू कुछ करें तो मै आके
दिखाऊ !!"
93. "अगर लोग आपके सपनो पर नहीं हस रहे हैं !
तो समझ जाना आपके सपने बहुत छोटे हैं !!
94. "एक नदी एक पहाड़ को काट देती है, लेकिन
अपनी ताक़त से नहीं !
बल्कि अपने द्वारा किए गए लगातार प्रयासों
से !!"
95. "रात में उड़ा देती है नींदे कुछ ज़िम्मेदारियाँ घर
की !
रात में जागने वाला हर शख्स आशिक़ नहीं
होता !!"
96. "देर से बनो पर ज़रूर कुछ बनो !
क्योंकि वक़्त के साथ लोग खैरियत नहीं
हैसियत पूछते हैं !!"
97. "अपनापन छलके जिसकी आँखों में !
ऐसा कोई एक ही मिलता है लाखो में !!"
98. "ज़िन्दगी एक बार मिलती है, ये बात बिलकुल
गलत है !
ज़िन्दगी तो हर रोज़ मिलती है, बस मौत एक
बार मिलती है !!"
99. "समय हर समय को बदल देता है !
बस समय को थोड़ा समय चाहिए !!"
100. "कोई भी लक्ष्य इंसान के संघर्ष से बड़ा नहीं !
हारा वही जो लड़ा नहीं !!
#1 Motivational Quotes In Hindi
कई जीत बाकी है कई हार बाकी है,
अभी तो जिंदगी का सार बाकी है।
यहां से चले हैं नई मंजिल के लिए,
यह तो एक पन्ना था अभी तो पुरी किताब बाकी है॥
#2 Motivational Quotes In Hindi
हवा में ताश का महल नहीं बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता।
दुनिया जीतने का हौसला रख ऐ दोस्त,
एक जीत से कोई सिकंदर नहीं बनता॥
#3 Motivational Quotes In Hindi
बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो।
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो॥
#4 Motivational Quotes In Hindi
सफर में मुसीबत आए तो हिम्मत बढ़ जाती है,
कोई रास्ता रोके तो जुर्रत बढ़ जाती है।
अगर बिकने का इरादा हो तो कम हो जाते है दाम अक्सर,
ना बिकने की ठान ली हो तो कीमत बढ़ जाती है॥
#5 Motivational Quotes In Hindi
ईश्वर का दिया कभी अल्प नहीं होता,
जो टूट जाए वो संकल्प नहीं होता।
हार को लक्ष्य से दूर ही रखना मेरे दोस्त,
क्योंकि जीत का कोई विकल्प नहीं होता॥
#6 Motivational Quotes In Hindi
जब आंखों में अरमान लिया,
मंजिल को अपना मान लिया।
है मुश्किल क्या आसान क्या,
जब ठान लिया तो ठान लिया॥
#7 Motivational Quotes In Hindi
दुनिया का हर शौक पाला नहीं जाता,
कांच के खिलौनों को उछाला नहीं जाता।
मेहनत करने से मुश्किल हो जाती है आसान,
क्योंकि हर काम तकदीर पर टाला नहीं जाता॥
#8 Motivational Quotes In Hindi
सामने हो मंजिल तो रास्ते ना मोड़ना,
जो भी हो मन में वह सपने मत तोड़ना।
कदम कदम पर मिलेंगी मुश्किले आपको,
बस सितारे चुनने के लिए जमीन मत छोड़ना॥
#9 Motivational Quotes In Hindi
जब टूटने लगे हौसले तो यह याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते।
ढूंढ़ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते॥
#10 Motivational Quotes In Hindi
खोकर पाने का मजा ही कुछ और है,
रोकर मुस्कुराने का मजा ही कुछ और है।
हार तो जिंदगी का हिस्सा है मेरे दोस्त,
हार कर जीत जाने का मजा ही कुछ और है॥
#11 Motivational Quotes In Hindi
क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा,
हर वक्त क्यों सोचें कि बुरा होगा।
बढ़ते रहें मंजिल की ओर हम,
कुछ ना मिला तो क्या तजुर्बा तो नया होगा॥
#12 Motivational Quotes In Hindi
मिले ना मिले यह तो किस्मत की बात है।
हम कोशिश ही ना करें ये तो गलत बात है॥
#13 Motivational Quotes In Hindi
बदल जाओ वक्त के साथ,
या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो,
हर हाल में चलना सीखो।।
#14 Motivational Quotes In Hindi
कितनी भी पकड़ लो
यह फिसलता जरूर है।
यह वक्त है साहब
बदलता जरूर है॥
#15 Motivational Quotes In Hindi
एक अलग ही पहचान बनाने की आदत है मेरी,
तकलीफों में भी मुस्कुराने की आदत है मेरी॥
#16 Motivational Quotes In Hindi
लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती।
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती॥
#17 Motivational Quotes In Hindi
भगवान की नजर में वह इंसान बड़ा नहीं जो करोड़ रुपए कमाता है, बल्कि वो इंसान बड़ा है जो करोड़ों का दिल जीतता है।
M
#18 Motivational Quotes In Hindi
जो लोग अपनी प्रशंसा के भूखे होते हैं, वे साबित करते हैं कि उनमें योग्यता नहीं है।
🙏 रामायण चौपाई हिंदी अर्थ सहित
#19 Motivational Quotes In Hindi
खुशी के लिए काम करोगे तो खुशी नहीं मिलेगी, लेकिन खुश होकर काम करोगे तो खुशी और सफलता दोनों मिलेगी।
#20 Motivational Quotes In Hindi
कमजोर वक्त होता है व्यक्ति नहीं।
✍ प्रेरणादायक संस्कृत श्लोक (हिंदी अर्थ सहित)
#21 Motivational Quotes In Hindi
जिनसे कोई उम्मीद नहीं होती, अक्सर वही कमाल करते है।
#22 Motivational Quotes In Hindi
किसी का आज देखकर उसका कल डिसाइड मत करना।
#23 Motivational Quotes In Hindi
मन के हारे हार है, मन के जीते जीत।
#24 Motivational Quotes In Hindi
जीवन का ही दूसरा नाम संघर्ष है।
✍ जीवन में संघर्ष की सच्ची कहानी
#25 Motivational Quotes In Hindi
मुश्किल वक्त में कुछ लोग खुद टूट जाते हैं, और कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ते हैं।
#26 Motivational Quotes In Hindi
अपना टाइम अपुन लाएगा।
#27 Motivational Quotes In Hindi
यदि सूरज की तरह चमकना चाहते हो, तो सूरज की तरह जलना भी होगा।
सर्वश्रेष्ठ प्रेरणादायक कोट्स हिंदी में, सर्वश्रेष्ठ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी, मोटिवेशनल कोट्स हिंदी, मोटिवेशनल कोट्स
#28 Motivational Quotes In Hindi
यह जिंदगी है साहब ! बिखरेंगे नहीं तो निखरेंगे कैसे ?
#29 Motivational Quotes In Hindi
महानता कभी ना गिरने में नहीं हर बार गिरकर उठ जाने में है।
#30 Motivational Quotes In Hindi
जीतने का असली मजा तभी है, जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो।
#31 Motivational Quotes In Hindi
सफल होने के लिए सबसे पहले हमें खुद पर भरोसा करना होगा।
#New Motivational Quotes In Hindi
तारीफ खुद की करना फिजूल है,
खुशबू खुद ही बता देती है कौन सा फूल है।
Nice one - bahut acchi post hai. Thanks sir for sharing beautiful hindi shayari with us
ReplyDeleteVisit My-
Sad Shayari Hindi
Dosti Shayari Hindi